गिरफ्तारी के खिलाफ अदालत पहुंचे मनीष- मिलेगी सुप्रीम राहत!

गिरफ्तारी के खिलाफ अदालत पहुंचे मनीष- मिलेगी सुप्रीम राहत!

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में की गई गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उच्चतम न्यायालय पहुंच गए हैं। फिलहाल सीबीआई के चंगुल में फंसे मनीष सिसोदिया की ओर से अदालत में दी गई चुनौती की अर्जी पर चीफ जस्टिस की अदालत में सुनवाई हो सकती है।

मंगलवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए हैं। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपनी अर्जी में सीबीआई द्वारा की जा रही जांच पर भी कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। इस बीच सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से आज फिर से शराब घोटाले को लेकर पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया को 5 दिनों की रिमांड पर सीबीआई को भेजने का आदेश दिया था।

epmty
epmty
Top