कॉलेज में नमाज अदा करने पर बवाल-संगठनों का प्रदर्शन- छात्रों ने मांगी..

कॉलेज में नमाज अदा करने पर बवाल-संगठनों का प्रदर्शन- छात्रों ने मांगी..
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। कल्याण स्थित आइडियल कॉलेज में कुछ छात्रों द्वारा क्लास रूम में नमाज अदा किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है, हिंदूवादी संगठनों की ओर से किए गए प्रदर्शन के बाद कॉलेज कैंपस में भारी तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस में प्रदर्शनकारियों को शांत कराया है।

रविवार को महाराष्ट्र के कल्याण स्थित आइडियल कॉलेज में कुछ छात्रों द्वारा क्लास रूम में नमाज अदा किए जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

कॉलेज प्रशासन के मुताबिक फार्मेसी डिपार्मेंट के कुछ स्टूडेंट ने खाली पड़े क्लास रूम में कुछ मिनट के लिए नमाज अदा की थी। एक शख्स ने बताया है कि छात्रों का इरादा कोई विवाद पैदा करना या किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

हिंदूवादी संगठनों के धरना प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बुलाकर चर्चा की, जिसमें उन्होंने नमाज पढ़ने की बात स्वीकार करते हुए कॉलेज प्रशासन एवं प्रदर्शन कर रहे लोगों से माफी मांग ली। जिससे गलतफहमी दूर हो सके।

छात्रों द्वारा मांगी गई माफी के बाद मामला शांत हो गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top