सुनवाई के दौरान बत्ती गुल- भड़के न्यायाधीश ने हाईकोर्ट की स्थिति..

श्रीनगर। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत की बत्ती गुल हो जाने से भड़के न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के हालातों को दयनीय करार देते हुए ज्यूडिशियल नोट भी जारी कर दिया है और मुख्य सचिव से मामले में दखल देने को कहा है।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में जब एक मामले की सुनवाई चल रही थी तो इस दौरान अदालत की बत्ती गुल हो गई। कोर्ट में अंधेरा पसरने से भड़के न्यायाधीश ने हाईकोर्ट की स्थिति को दयनीय करार दे दिया। जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस मोक्ष खजुरिया काजमी की बेंच ने पाया कि कटौती सवेरे 9:30 पर शुरू हुई थी जो 11:28 तक भी बहाल नहीं हो सकी थी। जिस समय अदालत की बत्ती गुल हुई उस समय कोर्ट में कश्मीर विश्वविद्यालय से जुड़े एक मामले की सुनवाई बेंच द्वारा की जा रही थी।
बत्ती गुल होने के इस संबंध में अदालत की तरफ से राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव देते हुए कहा गया है कि अदालत के कामकाज के समय दिन में अंधेरा छा गया है, इस दौरान स्थिति इतनी खराब थी की हाई कोर्ट का जनरेटर भी काम नहीं कर रहा है। हाई कोर्ट की बेंच का कहना है कि बिजली संकट को दूर करने के लिए एक स्थाई समाधान की जरूरत है।