हाईकोर्ट के जज के तबादले के विरोध में वकीलों ने रोका काम-न्यायिक कार्यो

हाईकोर्ट के जज के तबादले के विरोध में वकीलों ने रोका काम-न्यायिक कार्यो
  • whatsapp
  • Telegram

गांधीनगर। हाईकोर्ट के जज के प्रस्तावित ट्रांसफर के विरोध में वकीलों ने हड़ताल पर उतरते हुए न्यायिक कमकाज बंद कर दिया है। वकीलों के हंगामे के बाद अब 6 सदस्यीय समिति बनाई गई है।

गुजरात हाईकोर्ट के जज संदीप भट्ट के प्रस्तावित ट्रांसफर के विरोध में हड़ताल पर उतरते हुए गुजरात हाई कोर्ट अधिवक्ता संघ ने जज के तबादले के खिलाफ न्यायिक कार्य नहीं किया। उन्होंने इस मामले को लेकर अब 6 सदस्यीय समिति बनाई है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में प्रस्तावित जज संदीप भट्ट के ट्रांसफर के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से बनाई गई 6 सदस्यीय समिति का बृजेश द्विवेदी को अध्यक्ष बनाया गया है।

बृजेश द्विवेदी ने कहा है कि जस्टिस संदीप भट्ट को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने का जो प्रस्ताव दिया गया है, उसका हम सभी विरोध करते हैं और विरोध दर्ज करने के लिए अधिवक्ताओं ने अदालती कामकाज नहीं करने का फैसला लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top