सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल में लगाई नई अर्जी- बीमारी का खतरा....

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल में लगाई नई अर्जी- बीमारी का खतरा....

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर एक नई याचिका दायर करते हुए अपनी अंतरिम जमानत में 7 दिन की बढ़ोतरी किए जाने की मांग उठाई है। कोर्ट में दाखिल की गई इस नई याचिका में केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कुछ दिन और वक्त मांगा है।

सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्चतम न्यायालय पहुंचकर एक नई याचिका दाखिल करते हुए अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन और बढाये जाने की गुहार लगाई है।

केजरीवाल की इस नई याचिका को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को PET- CT स्कैन एवं अन्य टेस्ट करवाने हैं। इसलिए जांच करने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से एक हफ्ते का और समय दिए जाने की डिमांड उठाई है।

केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में इस बात का हवाला दिया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल का वजन जेल में रहते समय 7 किलो कम हो गया था और उनका कीटोन लेवल भी बहुत हाई है। जिससे केजरीवाल के भीतर किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।

आम आदमी पार्टी ने बताया है कि राजधानी दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा की गई उनकी जांच के बाद उन्हें PET- CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की चिकित्सकों द्वारा जरूरत बताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top