जासूसी मामले में गिरफ्तार ज्योति की रिमांड चार दिन बढ़ी- गेट बंद कर..

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस को चार दिन की और रिमांड दी गई है, हालांकि पुलिस की ओर से 7 दिन की रिमांड की मांग गई थी। अदालत ने पुलिस की डिमांड को खारिज कर दिया।
बृहस्पतिवार को सवेरे अदालत में पेश की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने पुलिस को चार दिन के लिए और रिमांड पर दिया है, हालांकि पुलिस की ओर से ज्योति मल्होत्रा की 7 दिन की रिमांड की डिमांड की गई थी।
इस पर जज ने कहा कि सात दिन की रिमांड किस वजह से चाहिए। पुलिस ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा ने देश में कई स्थानों पर यात्रा की है और उसकी पुलिस को ट्रैवल हिस्ट्री निकालना है। अभी ज्योति मल्होत्रा के फोन और लैपटॉप से डिजिटल एविडेंस नहीं मिले हैं। इसको लेकर ज्योति मल्होत्रा से और अधिक पूछताछ की जानी है।
अदालत ने पुलिस की मांग को खारिज करते हुए ज्योति मल्होत्रा का रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दिया।
पेशी के बाद ज्योति मल्होत्रा को पुलिस मीडिया की नजरों से बचाने के लिए फिल्मी स्टाइल में एक काले शीशे वाली स्कॉर्पियो में ले गई।