जजमेंट- प्रभावी पैरवी के चलते हत्यारोपी को मिली उम्रकैद की सजा

जजमेंट- प्रभावी पैरवी के चलते हत्यारोपी को मिली उम्रकैद की सजा

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में 'ऑपरेशन शिकंजा' अभियान के तहत प्रभावी पैरवी से हत्या के आरोपी अभियुक्त को हुई सश्रम आजीवन कारावास व रूपए 50,000/- के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन,प्रभावी पैरवी के चलते हत्यारोपी को मिली उम्रकैद की सजागोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन शिकंजा' अभियान जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी गई जिसके फलस्वरूप हत्या करने के आरोपी अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास व रु0 50,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना वजीरगंज पुलिस ने हत्या के आरोप अभियुक्त सुरेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।मॉनिटरिंग सेल व थाना वजीरगंज के पैरोकार हेड कांस्टेबल रुदल शर्मा के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय ए0एस0जे0/एफ0टी0सी0आई0 कोर्ट गोण्डा ने सश्रम आजीवन कारावास व रूपए पचास हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

epmty
epmty
Top