12000 साल बाद फटा ज्वालामुखी-गुब्बार की राख दिल्ली पहुंची

12000 साल बाद फटा ज्वालामुखी-गुब्बार की राख दिल्ली पहुंची
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। तकरीबन 12000 साल बाद अचानक फटे ज्वालामुखी के विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड तकरीबन 15 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गई। इथियोपिया में फटे इस ज्वालामुखी की राख राजधानी दिल्ली के आसमान पर भी छा गई है।

इथोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार को अचानक 12000 साल बाद फट गया है। इस दौरान हुए विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड तकरीबन 15 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गई जो लाल सागर को पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गई है।

सोमवार की रात तकरीबन 11:00 बजे 12000 साल बाद अचानक फटे ज्वालामुखी की यह राख इथोपिया से तकरीबन 4300 किलोमीटर दूर भारत की राजधानी दिल्ली के आसमान पर भी छा गई है। मंगलवार को इंडिया मेट स्काई वेदर अलर्ट की ओर से बताया गया है कि राख का यह गुब्बार राजस्थान के जोधपुर- जैसलमेर की तरफ से भारत में एंट्री करते हुए अब उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ रहा है।

मौसम विभाग का कहना है कि राख के इस गुब्बार के बादल अब राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के ऊपर भी फैल चुके हैं। मौसम विभाग का मानना है कि इसका एक हिस्सा गुजरात को भी छू सकता है। रात्रि के समय पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों तथा हिमाचल पर भी इसका असर दिखाई देने की आशंका जताई गई है।

हालातों को देखते हुए कई एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ज्वालामुखी फटने से उठे राख के गुब्बार की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि आम लोगों की जिंदगी पर इसका असर काफी कम होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top