इस देश में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप - लोग घरों से बाहर निकले

इस देश में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप - लोग घरों से बाहर निकले

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत में बीती रात लगभग भारतीय समय के 1 बजे के आसपास रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, इसका केंद्र खुल्म जिले के पास ज़मीन की सतह से लगभग 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था।

भूकंप के झटके मजार-ए-शरीफ, समनगन और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। लोग दहशत में अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव टीमें अलर्ट पर रखी हैं।

अगस्त 2025 में भी इसी इलाके में भूकंप आया था, जिसमें लगभग दो हजार लोगों की मौत और हजारों मकान तबाह हो गए थे। वहीं, अक्टूबर 2023 में पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

भूकंप प्रवण इलाकों में बार-बार आने वाले झटकों ने तालिबान सरकार के लिए राहत और पुनर्वास की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार, देश की 60% आबादी ऐसे इलाकों में रहती है जहां भूंकप का खतरा हमेशा बना रहता है।

तालिबान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि टीमें मौके पर भेजी गई हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऊँची इमारतों या जर्जर मकानों के पास न जाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top