समिट बिल्डिंग पर नगर निगम का छापा- बिना लाइसेंस चल रहा बार सील

लखनऊ। राजधानी में अधिकारियों की नाक के नीचे समिट बिल्डिंग में अवैध रूप से बगैर लाइसेंस संचालित किये जा रहे बार को सील कर दिया गया है। छापामार कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीम के अधिकारियों ने बार में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाल दिया।
मंगलवार को लखनऊ नगर निगम की टीम ने गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग में संचालित की जा रही बार को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ब्लैक ब्रयू हाउस बार को पिछले 6 महीने से ट्रेड लाइसेंस हासिल करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन बार मलिक बगैर ट्रेड लाइसेंस के बार का संचालन कर रहा था। मंगलवार को सीलिंग की कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंची नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने बार में मौजूद मिले स्टाफ एवं कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और इसके बाद सीलिंग की कार्यवाही को पूरा किया।
Next Story
epmty
epmty


