उच्च न्यायालय ने जाधव की नियुक्ति को बरकरार रखा

उच्च न्यायालय ने जाधव की नियुक्ति को बरकरार रखा

कोल्हापुर। बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को शिवसेना (ठाकरे) के जिला अध्यक्ष मुरलीधर जाधव की कोल्हापुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्ति को बरकरार रखा।

महाराष्ट्र में सत्ता में आने के बाद एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने जाधव की दूध के लोकप्रिय ब्रांड गोकुल के निदेशक के रूप में नियुक्ति रद्द कर दी थी। जाधव की नियुक्ति पिछली महाविकास अघाडी सरकार ने की थी। जाधव ने सरकार के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यायाधीश के एच श्रीराम और न्यायाधीश राजेश पाटिल की खंडपीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गोकुल के निदेशक के रूप में जाधव की नियुक्ति को वैध ठहराया। गौरतलब है कि नौ जुलाई, 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जाधव को गोकुल में सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया था।

epmty
epmty
Top