ज्ञानवापी वजू स्थल के सर्वे की याचिका हाईकोर्ट ने की मंजूर- भेजे नोटिस

ज्ञानवापी वजू स्थल के सर्वे की याचिका हाईकोर्ट ने की मंजूर- भेजे नोटिस

प्रयागराज। वाराणसी के ज्ञानवापी वजू स्थल के एएसआई सर्वे की याचिका को सुनने योग्य मानते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस भेजकर कहा है कि यह मामला सुनने योग्य है।

बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी के वजू स्थल के एएसआई के सर्वे वाली याचिका को सुनने योग्य मानते हुए याचिका स्वीकार करते हुए सभी पक्षों को नोटिस भेजा है। अदालत की ओर से कहा गया है की ज्ञानवापी के वजू स्थल के आशी के सर्वे का यह मामला सुनने योग्य है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के अक्टूबर महीने में वाराणसी कोर्ट ने वजू खाने के एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। अदालत के इस आदेश के खिलाफ हिंदू पक्ष की ओर से राखी सिंह द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए फैसले पर पुनर्विचार की डिमांड की थी।

हाईकोर्ट ने राखी सिंह की याचिका को स्वीकार करने के बाद सभी पक्षों को नोटिस भेज दिया है।

epmty
epmty
Top