जहरीले कफ सिरप कप का कहर जारी- अब हुई 17वीं मौत

भोपाल। जहरीले कफ सिरप ने अपने कहर को जारी रखते हुए अब 17 वें बच्चे की जान को लील लिया है। इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली बच्ची की किडनी पूरी तरह से फेल हो चुकी थी।
जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। छिंदवाड़ा के रहने वाले नवीन डेहरिया की डेढ़ साल की बेटी धानी डेहरिया ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जहरीले कफ सिरप की वजह से मौत का निवाला बनी बच्ची की किडनी पूरी तरह से फेल हो चुकी थी।
बीमार हुई बच्ची को 26 सितंबर को नागपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, नागपुर हॉस्पिटल से पहले बच्ची का इलाज परासिया में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने किया था।
तामिया ब्लॉक के जूना पानी गांव में रहने वाले नवीन डेहरिया का कहना है कि उसकी बेटी को भी कोल्ड्रिफ सिरप दिया गया था। इस मौत के साथ ही छिंदवाड़ा जनपद में कफ सिरप की चपेट में आकर करने वाले बच्चों का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है, जबकि कुल संख्या 17 तक पहुंच गई है।