130 लोगों को जहर दिये जाने की घटना से मचा लोगों में कोहराम

130 लोगों को जहर दिये जाने की घटना से मचा लोगों में कोहराम

काबुल, पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में 130 लोगों को जहर दिये जाने की रिपोर्ट है।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुस्तागफिर गुरबाज ने गुरूवार को बताया कि यह घटना बुधवार शाम जाजी मैदान जिले के शम्सी गांव में हुयी है। उन्होंने बताया कि प्रभावित व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिये जांच शुरू कर दी गई है और अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है और इसके पीछे क्या मकसद था।

Next Story
epmty
epmty
Top