कोरोना के बढ़ते मामलों से एशिया में कोविड की नई लहर का खतरा

कोरोना के बढ़ते मामलों से एशिया में कोविड की नई लहर का खतरा

नई दिल्ली। लगातार आगे की तरफ बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एशिया में अब कोविड की नई लहर का खतरा उत्पन्न कर दिया है। हांगकांग एवं सिंगापुर में तेजी के साथ कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है।

हांगकांग एवं सिंगापुर में अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। हांगकांग में इसी महीने की 3 मई तक कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें कोरोना पीड़ित कई लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि मौतों की सही संख्या अभी तक सामने नहीं आई है।

जहां तक सिंगापुर की बात है तो अप्रैल के आखिरी हफ्ते में वहां 11110 कोरोना के मामले सामने आए हैं जो मई के पहले हफ्ते में बढ़कर 14200 हो गए हैं। यहां के कोविड के मामलों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि रोजाना अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 30% तक बढ़ी है।

चीन में पिछले पांच हफ्तों के भीतर कोविड टेस्ट पॉजिटिव रेट भी दोगुना हुआ है। उधर थाईलैंड में दो अलग-अलग इलाकों में तेजी के साथ कोविड के मामले बढ़ाने के सामने आए हैं। मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक एशिया में कोविड की लहर जल्दी ही तेज हो सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top