टूटा जहरीली शराब का कहर-14 लोगों की मौत- 6 की हालत गंभीर

टूटा जहरीली शराब का कहर-14 लोगों की मौत- 6 की हालत गंभीर

अमृतसर। मौत का तांडव करते हुए जहरीली शराब 14 लोगों की जान को निगल गई है। जहरीली शराब पीने से बीमार हुए आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन को आशंका है कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।

मंगलवार को पंजाब के अमृतसर जनपद के मजीठा थाना क्षेत्र के भंगाली कलां, मराडी कलां और जयंतीपुर में जहरीली शराब ने मौत का तांडव करते हुए 14 लोगों की जान को लील लिया है। जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोगों की हालत अभी हॉस्पिटल में गंभीर बनी हुई है।

जहरीली शराब से मौत का निवाला बने यह सभी 14 लोग भंगाली कलां, मराडी कलां और जयंतीपुर के रहने वाले हैं।

जहरीली शराब के तांडव के बाद हरकत में आए पुलिस और प्रशासन ने जहरीली शराब बेचने के आरोपी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई?

डॉक्टरों का कहना है कि अमृतसर के अस्पताल में भर्ती चार लोगों की हालत इतनी गंभीर है कि वह बोलने की स्थिति में नहीं है। प्रशासन को आशंका है कि मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top