मजलिस के बाद परोसे गए खाने से बिगड़ी तबीयत- 200 से अधिक लोग....

सहारनपुर। शिया समुदाय की मजलिस के बाद परोसे गए खाने से बिगड़ी तबीयत के चलते फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए तकरीबन 200 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ट्रीटमेंट के दौरान 55 वर्ष व्यक्ति की मौत होना बताई जा रही है।
जनपद सहारनपुर के कस्बा नानौता में मोहर्रम की 9 तारीख के मौके पर कस्बे की शिया समुदाय की इमाम बारगाहों एवं घरों के भीतर मजलिसों का आयोजन किया गया था।
चली आ रही परंपरा के मुताबिक मजलिस समाप्ति के बाद आए लोगों को खाने पीने की चीजें परोसी गई थी, लेकिन शाम होते-होते अचानक कई महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को पेट दर्द के साथ उल्टी तथा दस्त की शिकायत होने लगी।

शुरुआत में स्थानीय निजी चिकित्सकों से उपचार कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। इसी दौरान कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान के रहने वाले शबी हैदर की तबीयत बिगड़ने पर जब उन्हें नानौता सीएचसी ले जाया गया तो वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल से रेफर किए गए शबी हैदर को जब चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शबी हैदर की मौत होने की जानकारी जैसे ही कस्बे में फैली तो लोगों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि रात 1:00 बजे तक फूड पॉइजनिंग के मामले लगातार बढ़ते चले गए और आहिस्ता आहिस्ता तकरीबन 200 लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आकर बीमार हो गए।
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने तुरंत सक्रिय होते हुए बीमार हुए लोगों को निजी अस्पतालों के साथ सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।