कोरोना की बढ़ी रफ्तार- एक्टिव मामले करीब 5000- 52 की मौत

कोरोना की बढ़ी रफ्तार- एक्टिव मामले करीब 5000- 52 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या अब 4866 तक पहुंच गई है, जबकि इससे पहले 16 मई को देशभर में कोविड के 93 एक्टिव मामले थे।

कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते हुए लोगों को संक्रमण की चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 20 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या में 53 गुना बढ़ोतरी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश के 28 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुके कोरोना संक्रमण के मामले 16 मई को देशभर में 93 थे। जबकि इस समय कोरोना के एक्टिव केशव की संख्या 4866 पहुंच गई है। मतलब हर दिन 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।

देश में केरल एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा 1487 कोरोना संक्रमण के मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 562, पश्चिम बंगाल में 538, महाराष्ट्र में 526 और गुजरात में 508 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं।

मौजूदा समय में व्याप्त कोरोना के नए वेरिएंट से इस साल के जनवरी महीने से लेकर अभी तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 50 लोगों की मौत तो पिछले 15 दिनों के भीतर हुई है।

राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड से दो लोगों की मौत होना दर्ज की गई है, मरने वालों में 15 महीने का बच्चा भी शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top