बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे सुभानल्लाह- फिर परमाणु अटैक की धमकी

बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे सुभानल्लाह- फिर परमाणु अटैक की धमकी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत के साथ चल रही टेंशन में पाकिस्तान के नेताओं के साथ अब अफसरों में भी भारत को धमकी देने की होड मची हुई है। नेताओं के बाद अब राजदूत ने भारत पर परमाणु अटैक की धमकी दी है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ चल रही टेंशन के बीच रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है।

रूसी मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में राजदूत ने कहा है कि भारत अगर पाकिस्तान के ऊपर अटैक करता है तो इस्लामाबाद भी पूरी ताकत के साथ इस अटैक का जवाब देगा। बदला लेने के लिए चाहे पाकिस्तान को न्यूक्लियर अटैक क्यों न करना पड़े।

उधर पंजाब की अमृतसर पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है, दोनों सैनिक छावनी एवं एयर फोर्स बेस की इनफार्मेशन एवं फोटोस विदेश भेज रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top