एयर प्यूरीफायर केवल अमीरों के चोंचले - प्रदूषण से बचने को पर्दे का...

एयर प्यूरीफायर केवल अमीरों के चोंचले - प्रदूषण से बचने को पर्दे का...

नई दिल्ली। योग गुरु के नाम से विख्यात रामदेव ने एयर प्यूरीफायर को अमीरों के चोंचले करार देते हुए कहा है कि प्रदूषण से बचने को घरों के अंदर पर पर्दों इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही व्यायाम के माध्यम से प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

रविवार को योग गुरु रामदेव ने देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंच रहे प्रदूषण को लेकर कहा है कि प्रदूषण की वजह से बढ़ रही एयर प्यूरीफायर की डिमांड केवल अमीरों के चोंचले हैं। उन्होंने प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए व्यायाम भी जरूरी बताया।

बातचीत के दौरान जब योग गुरु से पूछा गया कि खतरनाक स्तर के प्रदूषण में लोग बाहर कैसे व्यायाम कर सकते हैं? तो बाबा रामदेव ने कहा है कि जब देश में विकास हो रहा है तो कुछ धूल तो उड़ेगी।

उन्होंने कहा है कि कभी-कभी देश की राजधानी दिल्ली गैस चैंबर के रूप में तब्दील हो जाती है ऐसे हालातों में खुद को बचाने के लिए पब्लिक को अपने घरों में पर्दे डालकर रखना चाहिए। 15- 20 दिन में एक बार इन पर्दों को साफ किया जा सकता है, साथ ही मास्क पहनकर प्रदूषण की मार से सहायता मिलती है। उन्होंने कहा है कि घर के अंदर बैठकर अनुलोम विलोम करिए तथा कपालभाति का इस्तेमाल कर प्रदूषण से बचें।

Next Story
epmty
epmty
Top