सांसों पर संकट-धुंध की चादर से ढकी राजधानी- एक्यूआई 400 के पार

सांसों पर संकट-धुंध की चादर से ढकी राजधानी- एक्यूआई 400 के पार

नई दिल्ली। राजधानी में रहने वाले लोगों की सांसों पर संकट गहरा गया है, वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर स्तर की श्रेणी में पहुंचने से लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में घने स्मॉग की वजह से दृश्यता बहुत ही कम रही है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, सवेरे के समय राजधानी के कई इलाकों में दृश्यता घने स्मॉग की वजह से बेहद कम रही है। हालात ऐसे रहे हैं कि राजधानी के एम्स, आईटीओ, आनंद विहार और अक्षरधाम आदि इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच जाने की वजह से सांस के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आईटीओ क्षेत्र में जहरीली स्मॉग की मोटी परत वातावरण में बुरी तरह से छाई रही है, क्षेत्र के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्स 417 दर्ज किया गया है जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

अक्षरधाम क्षेत्र के आसपास एक्यूआई 419 दर्ज किया गया है। इसी तरह संसद मार्ग क्षेत्र में भी स्मॉग की वजह से दृश्यता बेहद ही काम रही है। क्षेत्र के आसपास एक्यूआई की स्थिति 356 रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top