जनता दर्शन में योगी ने सुनी समस्याएं- फरियादियों को दिया भरोसा

गोरखपुर। बाबा गोरखनाथ की नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने को पहुंचे लोगों को भरोसा दिया और कहा कि वह किसी तरह की चिंता किए बगैर अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करायें, सरकार उनकी भरपूर मदद करेगी।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि प्रवास के बाद सवेरे के समय मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान तकरीबन दो सैकड़ो लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को भरोसा दिया कि उन्हें किसी भी बात को लेकर परेशान होने अथवा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि वह प्रत्येक पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट करें, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।