दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा-उज्ज्वला लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली के मौके पर गरीब परिवारों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
यह वितरण वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों में किया जाएगा —पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2025 तक और दूसरा चरण अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पात्र महिलाओं को स्वयं एलपीजी सिलेंडर का उपहार सौंपकर इस योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य गरीब और ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ ईंधन की सुविधा देना और महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
सीएम योगी ने कहा —
> “दिवाली रोशनी का त्योहार है, और हमारी सरकार चाहती है कि हर गरीब परिवार के घर में भी उजाला और रसोई में गैस की लौ जलती रहे। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम है।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से प्रदेश की लगभग 1.75 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगे — एक पहली छमाही में, दूसरा दूसरी छमाही में, यह सिलेंडर उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत हैं, वितरण प्रक्रिया तेल कंपनियों और जिला प्रशासन के सहयोग से की जाएगी, लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी कि कब और कहां से उन्हें सिलेंडर प्राप्त होगा।
राज्य सरकार का मानना है कि इस कदम से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक बोझ में कमी आएगी, महिलाओं को लकड़ी या कोयले से छुटकारा मिलेगा और पर्यावरण को भी प्रदूषण से राहत मिलेगी।