योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा- गन्ने की कीमतें बढ़ाई- अब हुई..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 45 लाख गन्ना किसानों को एक बड़ा गिफ्ट देते हुए गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब अगेती प्रजाति का गन्ना ₹400 और सामान्य प्रजाति का 390 प्रति कुंतल हो गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने राजधानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ बातचीत में उजागर किया है कि योगी सरकार ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है। 30 रुपए प्रति कुंतल की गई इस बढ़ोतरी का राज्य के 45 लाख से भी अधिक गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया है कि ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी के अंतर्गत अब अगेती प्रजाति का गन्ना 370 रुपए प्रति कुंतल से बढ़ाकर ₹400 प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का गन्ना 360 रुपए से बढ़ाकर 390 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया है।

गन्ना विकास मंत्री ने कहा है कि सरकार की ओर से गन्ना मूल्य में की गई यह बढ़ोतरी 2025- 26 के सत्र के लिए प्रभावी होगी। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का उद्देश्य सरकार का किसानों की आय में वृद्धि करना सुनिश्चित करना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 7 साल में राज्य के भीतर गन्ने के मूल्य में कुल 85 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है जो ऐतिहासिक है।


