यादव - मुस्लिम से हटवाएं कब्जे का आदेश देने वाले को CM ने किया सस्पेंड

लखनऊ। पंचायत राज विभाग के निदेशालय से सभी डीएम, सीडीओ, पंचायत राज विभाग के मंडलीय उपनिदेशक और जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश जारी हुआ था कि ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि से यादव और मुसलमान का कब्जा हटा दिया जाए। जब यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए पत्र जारी करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पंचायत राज विभाग के संयुक्त निदेशक पंचायत राज सुरेंद्रनाथ सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि निदेशक पंचायत राज की तरफ से यूपी के सभी डीएम को पंचायत राज विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेंद्रनाथ सिंह की तरफ से एक आदेश जारी हुआ था जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की 57691 ग्राम पंचायत में जाति विशेष यादव और धर्म विशेष मुस्लिम के द्वारा अवैध कब्जों से ग्राम सभा की जमीनों , पोखरों, खाद के गड्ढों , खलिहानों, खेल मैदान, शमशान भूमि एवं ग्राम पंचायत भवन को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाने का आदेश दिया था। यह आदेश विवेक कुमार श्रीवास्तव किसान नेता भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर दिया गया था
जब इस पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लेते हुए पत्र जारी करने वाले पंचायत राज विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेंद्रनाथ सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि कानून का शासन सभी के लिए समान रूप से होता है और जातिगत या धार्मिक पहचान के आधार पर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए । कार्रवाई पूरी तरह से तथ्यों, साक्ष्यों और नियमों के अनुसार होनी चाहिए।