सुरंग में बड़ा हादसा- आपस में टकराई दो लोको ट्रेन-सैकड़ो घायल

सुरंग में बड़ा हादसा- आपस में टकराई दो लोको ट्रेन-सैकड़ो घायल
  • whatsapp
  • Telegram

चमोली। THDC जल विद्युत परियोजना क्षेत्र में स्थापित की गई सुरंग के अंदर हुए बड़े हादसे में दो लोको को ट्रेनें आपस में टकरा गई। हादसा होते की सुरंग के अंदर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सक्रिय हुई राहत एजेंसियों ने एक्सीडेंट में जख्मी हुए मजदूरों को तुरंत हॉस्पिटलों में एडमिट कराया है।

चमोली जनपद के पीपलकोटी स्थित THDC जल विद्युत परियोजना क्षेत्र में बनी सुरंग के अंदर मंगलवार की देर रात हुए हादसे में इंजीनियरों कर्मचारियों एवं मजदूरों को लेकर जा रही दो लोको ट्रेन आपस में टकरा गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब इंजीनियर, कर्मचारी और मजदूर लोको ट्रेन में सवार होकर अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद वापस लौट रहे थे।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद सक्रिय हुई राहत एजेंसियों ने घायल हुए लोगों को निकाल कर अस्पतालों में एडमिट कराया। इस दौरान 70 व्यक्ति गोपेश्वर के जिला अस्पताल तथा सत्रह पीपल कोटी स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए 66 लोगों को प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई है। चार श्रमिकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीपल कोटी के विवेकानंद चिकित्सालय में 18 श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

हादसे का शिकार हुए घायलों में ज्यादातर मजदूर बिहार, उड़ीसा और झारखंड के रहने वाले होना बताए गए हैं । घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जिला अधिकारी को फोन कॉल करते हुए पूरे मामले के संबंध में जानकारी हासिल की और निर्देश दिए कि घायल हुए सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा अवेलेबल कराई जाए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top