काम की खबर- सरकार का एनुअल फास्ट टैग पास का ऐलान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से गाड़ी चलाने वाले लोगों को एक बड़ी राहत और सुविधा का एलान करते हुए फास्ट टैग के एनुअल पास की घोषणा की है। ₹3000 की कीमत वाला यह पास 15 अगस्त से मिलने लगेगा।
बुधवार को सड़क केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में दी गई जानकारी में फास्ट टैग के एनुअल पास का ऐलान किया है। इस पास की कीमत₹3000 रखी गई है।
15 अगस्त से मिलने वाले इस पास को लेकर सरकार की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि इस सुविधा के लागू होने के बाद देश भर के नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट आसान हो जाएगा।
सरकार ने कहा कि ₹3000 वाला यह पास निजी गाड़ियों जैसे कार जीप एवं वैन के लिए है और इसकी वैधता 1 साल तक या 200 ट्रिप्स तक चलेगी।
Next Story
epmty
epmty