पाकिस्तान के दो समर्थक गिरफ्तार- बोले मुख्यमंत्री नहीं चलेगी गद्दारी

दिसपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान समर्थक लोगों की धरपकड़ को जारी रखते हुए पाकिस्तान समर्थक दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश से गद्दारी मेरे राज्य में बिल्कुल नहीं चलेगी।
रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बताया है कि भारत की धरती पर रहते हुए पाकिस्तान का समर्थन करने वाले गद्दारों के खिलाफ उनकी सरकार की कार्यवाही लगातार जारी है।

उन्होंने बताया है कि पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान का समर्थन करने वाले 39 लोगों को अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य के होजाई और साउथ सालमारा- मनकाचर जनपदों से देश के दो अन्य गद्दारों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अरेस्ट किए गए दोनों लोग भारत में रहकर भी पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे।