सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” का दायरा एक करोड़ से पार पहुंचा- सम्राट

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” का दायरा एक करोड़ से पार पहुंचा- सम्राट

पटना, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरुआत की और अभी करीब एक करोड़ से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांग भाई-बहनों को इसका लाभ मिल रहा है, जबकि पिछली सरकार के समय केवल 12.25 लाख बुजुर्गों को भत्ता मिलता था।

श्री चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार में मात्र 100 रुपये मासिक से "वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना" शुरू की थी। वह पेंशन नहीं महज एक भत्ता था, जिसकी राशि 8 साल बाद नवम्बर 1999 में 200 रुपये की गई थी। उन्होंने कहा कि उस समय मामूली भत्ते को पाने के लिए भी 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे और बिचौलिए के शोषण का शिकार होना पड़ता था। अब उस भत्ते की जगह बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांग जनों को पेंशन मिलती है और यह राशि हर महीने की 10 तारीख को सीधे उनके खाते में आती है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने बुजुर्गों को अधिक राशि दी और बिचौलियों से उन्हें मुक्ति भी दिलायी।

श्री चौधरी ने कहा कि पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन राशि को 400 रुपये से बढाकर 1100 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की और सरकार ने 10 अगस्त को राज्य के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक बुज़ुर्ग, विधवा और दिव्यांग जनों के खाते में कुल 1247 करोड़ 34 लाख रुपये सीधे भेज कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटायी।

श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार वंचितों-पीड़ितों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 में भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम के आधार पर राजग सरकार को जनादेश मिलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top