श्रमिकों एवं उनके परिवारों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराएगी सरकार

श्रमिकों एवं उनके परिवारों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराएगी सरकार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक सरकार की ओर से श्रमिकों एवं उनके परिवारों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। इसके अलावा श्रमिकों के लिए दोपहर में आराम की व्यवस्था भी की गई है।

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि श्रमिकों एवं उनके परिवारों की मौत स्वास्थ्य जांच सरकार द्वारा कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया है कि श्रमिकों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए दोपहर 12:00 से लेकर 3:00 तक उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा 1 अप्रैल 2025 से श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया है कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, वय वंदना योजना, अटल कैंटीन और पालना केंद्र जैसी योजनाएं शुरू की है जो निश्चित रूप से श्रमिकों के लिए फायदेमंद साबित होंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top