सीएम ने सफाई कर्मियों पर बरसाए फूल- सिलाई मशीन एवं लैपटॉप बांटे

सीएम ने सफाई कर्मियों पर बरसाए फूल- सिलाई मशीन एवं लैपटॉप बांटे

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर साथी पहुंचे अन्नपूर्णा ऋषिकुल विद्यालय में उन्होंने बेटियों को सिलाई मशीन वितरित की कई छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया गया जिन्हें उन्होंने लैपटॉप दिए।


सोमवार को काशी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा ऋषि कुल विद्यालय शिवपुर में 250 से ज्यादा बेटियों को सिलाई मशीन वितरित की कई छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया गया था आज मुख्यमंत्री ने उन्हें लैपटॉप दिए इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मिशन शक्ति 5.0 में महिला सुरक्षा महिला सम्मान और नई स्वावलंबन का एक कार्यक्रम अपने आप को उसे जोड़ दे रहा है हमारी भारतीय संस्कृति तो सदैव से इस बात की गवाह रही है कि नारी की गरिमा उसकी सुरक्षा उसका सम्मान और उसके स्वावलंबन को भारत की संस्कृति ने सदैव सर्वोच्च स्थान दिया है मुख्यमंत्री ने कहा है कि सनातन धर्म की परंपरा सदैव से मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करती रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top