मंदिर से हुआ ‘फ्री शराब’ का मिलने का एलान जिससे मच गया हड़कंप

मंदिर से हुआ ‘फ्री शराब’ का मिलने का एलान जिससे मच गया हड़कंप

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अजीबोगरीब एलान ने हड़कंप मचा दिया। ग्राम पंचायत आलमपुर गंगावाला (टांकली) के शिव मंदिर से बुधवार शाम घोषणा की गई कि 31 अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक ग्रामीणों को छितावर स्थित शराब के ठेके पर फ्री शराब दी जाएगी। यह एलान मंदिर से माइक पर किया गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया।

बिजनौर के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलमपुर गंगावाला उर्फ टांकली में बुधवार की शाम एक चौंकाने वाला एलान हुआ। गांव के शिव मंदिर से घोषणा की गई कि 31 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ग्रामीणों को मुफ्त में शराब दी जाएगी। घोषणा के मुताबिक, गांव छितावर स्थित शराब के ठेके पर यह "फ्री वितरण" होना था। जैसे ही यह एलान हुआ, ग्रामीणों में चर्चा फैल गई और मामला प्रशासन के संज्ञान में पहुंच गया।

नजीबाबाद के एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि यह एलान मंदिर के सेवादार धर्मवीर सिंह द्वारा एक ग्रामीण के कहने पर कराया गया था। इस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और धर्मवीर सिंह से लिखित माफीनामा लिया गया।

धर्मवीर सिंह ने अपने माफीनामे में कहा कि यह एलान गलती से और बिना किसी दुर्भावना के किया गया। उन्होंने भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों से इस तरह के अनुचित एलान स्वीकार्य नहीं हैं, और इस मामले में संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह का मज़ाक या गलत एलान समाज में गलत संदेश देता है और धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top