थरूर के मुंह से सरकार की तारीफ- बोली कांग्रेस लक्ष्मण रेखा कर दी पार

नई दिल्ली। सांसद शशि थरूर की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई सरकार की प्रशंसा पसंद नहीं आई है। पार्टी ने कहा है कि इस बार थरूर ने लक्ष्मण रेखा को पार कर दिया है।
दरअसल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए 8 मई को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान और दुनिया के लिए एक मजबूत संदेश है। भारत ने 26 बेकसूर नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तौर पर सटीक कार्रवाई की है।
कांग्रेस कार्य समिति की बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा की गई सरकार की प्रशंसा पसंद नहीं की गई। बैठक में कहा गया कि यह निजी विचार व्यक्त करने का समय नहीं है बल्कि पार्टी के आधिकारिक रूप को स्पष्ट करने का वक्त है।
पार्टी ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक पार्टी है और लोग अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं, लेकिन इस बार पार्टी सांसद शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा को पर कर दिया है।
अब देखने वाली बात यह रह गई है कि कांग्रेस की ओर से सांसद शशि थरूर जो पिछले काफी समय से वक्त वक्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सरकार की कार्यवाही को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशंसा करते रहते हैं, के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।