तनख्वाह ले रहा सरकार से- आदेश माना पर्सनल लॉ बोर्ड का- हुआ सस्पेंड

तनख्वाह ले रहा सरकार से- आदेश माना पर्सनल लॉ बोर्ड का- हुआ सस्पेंड

मेरठ। वक्फ संशोधन बिल- 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर पूरे गांव की ही बिजली काट कर आह्वान को अपना अमूल्य सहयोग देने वाले बिजली कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा 1 मई को वक्फ संशोधन बिल-2025 के खिलाफ 15 मिनट के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने मकान की बिजली बंद करने का आह्वान किया गया था।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इस आह्वान को अपना अमूल्य सहयोग देते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी रियाजुद्दीन 1 मई को अपने मकान की बिजली बंद करने की बजाय 15 मिनट के लिए पूरे अजराडा गांव की ही बिजली काट दी। जिससे गांव में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य लोगों के घरों के भीतर भी तकरीबन 15 मिनट तक अंधकार पसरा रहा।

मामला सामने आने के बाद रियाजुद्दीन की शिकायत कुछ लोगों द्वारा राज्य मंत्री के साथ-साथ बिजली विभाग को कर दी गई थी। मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद सरकार की तनख्वाह लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आदेश मानने वाले बिजली कर्मचारी रियाजुद्दीन को बर्खास्त कर दिया गया है।

उधर इस मामले का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top