अर्थी मेरी नहीं सरकार एवं योगी की निकालिए- सीएमएस सस्पेंड

सुल्तानपुर। आम आदमी पार्टी के नेताओं को उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अर्थी निकालने की सलाह देने वाले सीएमएस को सस्पेंड कर दिया गया है। लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान सस्पेंड किए गए सीएमएस ने सरकार के खिलाफ यह टिप्पणी की थी।
सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सुल्तान के वीरसिंहपुर गांव स्थित 100 बेड के हॉस्पिटल के सीएमएस डॉक्टर भास्कर को निलंबित कर दिया गया है।
3 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन के दौरान जब लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सस्पेंड किए गए सीएमएस की अर्थी निकालने की चेतावनी दी थी तो उन्होंने सलाह देते हुए कहा था कि अर्थी मेरी नहीं बल्कि सरकार और मुख्यमंत्री की निकालनी चाहिए।
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने जयसिंहपुर थाने में शिकायत देकर सीएमएस के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जब सीएमएस के बयान के वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया तो मामला और अधिक गंभीर हो गया था।
मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी से भाजपा नेताओं में उबाल आ गया था। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने सीएमएस पर कार्यवाही की डिमांड की थी।


