शिव शक्ति का भीम शक्ति के साथ मिलन-शिंदे ने रिपब्लिकन सेना से गठबंधन..

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं शिवसेना शिंदे के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दलित संगठन रिपब्लिकन सेना के साथ गठबंधन की घोषणा कर इसे भीम शक्ति एवं शिव शक्ति एकता का पुनर्मिलन करार दिया है।
महाराष्ट्र के ठाणे के शिवाजी मैदान में हुए शिवसेना शिंदे के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दलित संगठन रिपब्लिकन सेना के साथ गठबंधन का ऐलान किया है।
कार्यक्रम में रिपब्लिकन सेना प्रमुख आंद्रेई अंबेडकर की मौजूदगी में एकनाथ शिंदे ने कहा है कि शिवसेना शिंदे और दलित संगठन रिपब्लिकन सेना का यह गठबंधन केवल कुर्सी के लिए ही नहीं, बल्कि न्याय के लिए किया गया है और यह गठबंधन बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा पर आधारित है।
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि संविधान ने साधारण परिवार के लोगों को ऊंचे पद तक पहुंचने का अधिकार दिया है, जिसके चलते एक किसान का बेटा भी मुख्यमंत्री बन सकता है।


