तौकीर के करीबियों पर शिकंजा जारी-सपा नेता की कमाई का जरिया बारातघर सील

तौकीर के करीबियों पर शिकंजा जारी-सपा नेता की कमाई का जरिया बारातघर सील

बरेली। आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर बने टशन में हुई हिंसा के मामले को लेकर मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा कसना जारी रखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने मौलाना से जुड़े करीबी सपा नेता की कमाई के साधन पर ताला लगाते हुए उसके बारात घर को सील कर दिया है।

बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस और पीएसी फोर्स को साथ लेकर मौलाना तौकीर रजा के करीबी सपा नेता वाजिद बेग के बारात घर को सील कर दिया गया है।


बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सील किया गया बारात घर प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बगैर बनाया गया था।

बरेली के थाना इज्जत नगर के फरीदपुर के बारात घर के मालिक सपा नेता वाजिद बेग को मौलाना तौकीर रजा का काफी करीबी माना जाता है।

इससे पहले बरेली विकास प्राधिकरण मौलाना तौकीर रजा से जुड़े लोगों की तकरीबन 150 करोड़ की संपत्तियों को सील कर चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top