पीएम ने किया एयरबेस का दौरा- बातचीत कर वायुसेना के जवानों की..

आदमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर पहुंचकर एयरबेस का दौरा किया। वायुसेना के कर्मियों से मुलाकात कर उन्होंने हाल के घटनाक्रमों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के जवानों की जमकर सरहाना भी की।
मंगलवार को प्रधानमंत्री सवेरे के समय पंजाब के आदमपुर स्थित एयरबेस का दौरा करने के लिए पहुंचे। आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा है और हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव का मुख्य केंद्र भी रहा है। पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया था कि उसने आदमपुर में तैनात भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।
मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पाकिस्तान के दुष्प्रचार की धज्जियां उड़ाने का काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान वायुसेना के कर्मियों से मुलाकात की और हाल के घटनाक्रमों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री ने वायुसेना के जवानों से बातचीत की और उनकी बहादुरी की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया है कि आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है।