पीएम मोदी की टेलीफोन पर बात-न्यूजीलैंड से मुक्त व्यापार समझौते का ऐलान
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूजीलैंड के पीएम के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे देश के साथ ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की संयुक्त रूप से घोषणा की।
सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड की ओर ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते का संयुक्त रूप से ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवेरे के समय न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते का संयुक्त रूप से ऐलान किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने सहमति जताई है कि यह मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, नवाचार और साझा अवसरों को बढ़ाने के लिए एक उत्प्रेरक यानी कैटेलिस्ट के रूप में काम करेगा। भारत और न्यूजीलैंड के दोनों नेताओं ने रक्षा, खेल, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति का भी स्वागत किया।


