बुलेट ट्रेन देखने पहुंचे पीएम मोदी ने ईशिबा के साथ किया सफर

नई दिल्ली। जापान दौरे के दूसरे दिन एडवांस बुलेट ट्रेन E-10 देखने के लिए मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री साथ ट्रेन में सफर किया, इस दौरान उन्होंने भारत के ट्रेन पायलटों के साथ मुलाकात भी की।

शनिवार को जापान दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचकर एडवांस बुलेट ट्रेन E-10 को देखा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा जो उस समय उनके साथ मौके पर मौजूद थे, उन्होंने उनके साथ एडवांस बुलेट ट्रेन में सफर भी किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में ईस्टर्न रेलवे की ट्रेनिंग ले रहे भारत के ट्रेन पायलटो से मुलाकात की। सेंडई पहुंचने पर स्थानीय लोगों के साथ भारतीय समुदाय के व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
वेलकम करने के लिए पहुंचे लोग हाथों में झंडा लेकर जापान में आपका स्वागत है मोदी सैन के नारे लगा रहे थे।