PM ने सौगात से भरी असम की गोदी- बोले आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़....

PM ने सौगात से भरी असम की गोदी- बोले आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़....

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद असम को 12000 करोड रुपए की सौगात देते हुए कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर बनने की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा है।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दरांग में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद आयोजित की गई जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ में 7230 करोड रुपए की पेट्रोल फ्लड डिड कैटालिटिक क्रैकर इकाई की आधारशिला रखी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनजातियों के साथ हुए अन्याय को खत्म करने का काम कर रही है क्योंकि हमारा मंत्र नागरिक सेवा भव: है।

उन्होंने कहा कि असम में हमेशा गरीबों को ठुकराया गया, क्योंकि कांग्रेस का काम एक वर्ग के माध्यम से हो जाता था, परंतु बीजेपी तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण पर जोर देती है।

उन्होंने बताया कि असम के भीतर रहने वाले 20 लाख गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं, इसके अलावा घर-घर जल पहुंचाने का काम तेजी के साथ चल रहा है।

उन्होंने बताया कि चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों की हम मदद कर रहे हैं शिक्षा और स्वास्थ्य पर हमारा विशेष जोर है, जबकि कांग्रेस के समय में चाय बागान श्रमिकों को फैक्ट्री प्रबंधन के भरोसे छोड़ दिया गया था। परंतु बीजेपी ने इसे दूर कर दिया है।

अब हम मिलकर विकसित भारत का निर्माण करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top