लोगों को बिना किसी अग्रिम लागत के सौर ऊर्जा का लाभ मिलेगा- रेखा

नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य दिल्ली को स्वच्छ, ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार राजधानी बनाना है।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज कहा, “हमारा उद्देश्य दिल्ली को स्वच्छ, ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार राजधानी बनाना है। अक्षय ऊर्जा सेवा कंपनी (आरईएससीओ) मॉडल के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्ली के नागरिकों को बिना किसी अग्रिम लागत के सौर ऊर्जा का लाभ मिले। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के विज़न की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा सेवा कंपनी (आरईएससीओ) मॉडल के तहत अब दिल्ली के निवासी अपने घरों या संस्थानों पर बिना किसी पूंजी निवेश के रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। उपभोक्ता को केवल अपनी छत उपलब्ध करानी होगी, जहां सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इंस्टॉलेशन का कार्य उन डिवेलपर्स द्वारा किया जाएगा, जिन्हें संबंधित डिस्कॉम्स (बिजली कंपनी) नियुक्त करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को कोई धनराशि खर्च नहीं करनी होगी। पैदा होने वाली सौर ऊर्जा की बिलिंग कम दर पर होगी और इसे मौजूदा बिजली बिल में एकीकृत किया जाएगा। यह सुविधा घरेलू एवं गैर-घरेलू दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं को संबंधित डिस्कॉम्स के नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा , “हम राजधानी के विकास में नागरिकों को स्वच्छ ऊर्जा का भागीदार बना रहे हैं। यह पहल सतत विकास और न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह दिल्ली की ऊर्जा यात्रा का एक परिवर्तनकारी अध्याय है, जिसमें हर छत एक बिजलीघर बन जाएगी और हर नागरिक स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य का भागीदारनजर आएगा।”