ऑपरेशन सिंदूर- बच्ची ने गुल्लक फोड़ उसमें मिले पैसे PM राहतकोष में दिए

गोरखपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद इंडियन आर्मी की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना द्वारा किए जा रहे अटैक को ध्यान में रखकर बचत के लिए जमा किए बच्ची ने गुल्लक फोड़ कर उसमें निकले पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के मध्य गोरखपुर की रहने वाली 8 साल की बच्ची मानवी ने भारतीय सैनिकों के लिए अपनी गुल्लक में जमा पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं।
पाकिस्तान के साथ बने जंग के हालातों में पैसों की जरूरत को ध्यान में रखकर 8 साल की मानवी ने अपनी गुल्लक फोड़ी तो उसमें 25549 रुपए निकले।
पिता आदित्य प्रताप सिंह ने जब अपनी बेटी का देश के सैनिकों के प्रति मदद का हौसला देखा तो उन्होंने मानवी की गुल्लक से निकले पैसों में अपनी तरफ से पैसे मिलायें और कुल ₹50000 की धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष कोर्स में जमा कराई।