ऑपरेशन सिंदूर- सड़क पर जयकारा लगाते हुए निकले स्पीकर महाना

लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा बुधवार की रात पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर स्थित नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष अपने रिएक्शन में जयकारा लगाते हुए सड़क पर निकल पड़े।
बुधवार की सवेरे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जब भारत माता का गर्जन किया तो वातावरण राष्ट्रभक्ति की भाव धारा से भर उठा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन के पास भाजपा कार्य कर्ताओं के साथ जोरदार रैली निकाली। भारत माता की जय की गर्जना के साथ वह पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के गांव हाथीपुर पहुंचे और शुभम की पत्नी एशान्या के सिर पर हाथ रखकर कहा कि भारत सरकार ने अपने वादे को पूरा कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि यह मोदी सरकार है जो कहती है उसे पूरा करती है।