मंत्री कपिलदेव के प्रस्ताव पर CM योगी ने दी नगर पालिका को बड़ी सौगात

मुज़फ़्फरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर नगर पालिका क्षेत्र के विकास की नई सौगात देते हुए "स्मार्ट सिटी" का ‘इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान’ तैयार करने के अधिकारियो को दिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में मंडलीय कार्ययोजना समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग की प्रगति की गहन समीक्षा कर पारदर्शी, समयबद्ध व जनकल्याणकारी कार्यों पर विशेष बल दिया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने मुज़फ्फरनगर (गांधीनगर) आवास से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव देते हुए नगर पालिका क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, विस्तार और बढ़ती जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए एक समग्र विकास योजना का अनुरोध किया। उन्होंने अवगत कराया कि सीमा विस्तार के बाद मुज़फ़्फरनगर न केवल भौगोलिक रूप से फैला है, बल्कि अब इसकी जनसंख्या भी 6 लाख के समीप पहुंच चुकी है। ऐसे में नगर की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक बुनियादी ढाँचे, बेहतर जल निकासी, ट्रैफिक प्रबंधन, ऊर्जा आपूर्ति और व्यापारिक केंद्रों का विकास समय की अनिवार्य माँग बन चुका है। ऐसे में बिना विलंब किए, समग्र योजना के तहत आधारभूत संरचनाओं का विकास समय की माँग है।
मंत्री कपिल देव ने इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में निम्नलिखित बिंदुओं को प्राथमिकता से सम्मिलित किये जाने की मांग की हैं-

1. ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम का पुनर्गठन — विशेषकर रामपुरी से शहाबुद्दीनपुर होते हुए काली नदी तक एक नया नाला और STP प्लांट का निर्माण।
2. बिजली आपूर्ति के आधुनिकीकरण हेतु नगर क्षेत्र में अंडरग्राउंडकेबलिंग।
3. वर्तमान आबादी के दबाव को देखते हुए नए रोडवेज बस अड्डे का ट्रांसपोर्ट नगर के पास एन एच 58 पर निर्माण।
4. खादी एवं ग्रामोद्योग की 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर PPP मॉडल पर मल्टीलेयर कॉम्प्लेक्स और कार्यालय का निर्माण।
5. शामली रोड का चौडीकरण व मोती झील पुल का निर्माण।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आग्रह को स्वीकारते हुए कहा कि मुज़फ़्फरनगर जैसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक नगर को अब बुनियादी सुविधाओं और नगरीय प्रबंधन के क्षेत्र में एक उदाहरण के रूप में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नगर न केवल रहने योग्य हो, बल्कि जीवन की गुणवत्ता के हर पैमाने पर उत्कृष्टता को प्राप्त करे। इसी दृष्टिकोण से उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए एक समग्र “इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान” (IDP) तैयार कर एक ऐसी विकास योजना तैयार करें, जो आने वाले वर्षों में मुज़फ़्फरनगर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक स्मार्ट और आत्मनिर्भर शहर के रूप में परिवर्तित कर सके।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनकल्याणकारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रदेश के तीव्र विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुज़फ़्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण एवं सुनियोजित विकास हेतु "इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान" (IDP) तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शिता और जनसरोकारों के प्रति उनकी गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "स्मार्ट सिटी" और "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को धरातल पर उतारने की दिशा में एक ठोस और निर्णायक कदम है।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों की अपेक्षाओं और संभावनाओं को नई उड़ान देने वाली यह योजना निश्चित रूप से मुज़फ़्फरनगर के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव का आरंभ होगी।
इस अवसर पर मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री बृजेश पुंडीर, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, विधायकगण व विधान परिषद सदस्य व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।