गांधी मैदान पहुंचे नीतीश कुमार- 10वीं मर्तबा लेंगे सीएम की शपथ

पटना। राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित किए जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं मर्तबा बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
बृहस्पतिवार को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित किए जा रहे बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं। 25 साल में दसवीं मर्तबा नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के अलावा हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, उड़ीसा, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होने को पहुंच चुके हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के चलते गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथों में सौंपी गई है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे।
कुल 18 मंत्रियों के शपथ लेने की बात पहले ही निश्चित हो चुकी है इनमें मुख्यमंत्री समेत जनता दल यूनाइटेड के सात, भारतीय जनता पार्टी के 8, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, रालोमो और हम के एक-एक मंत्री को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।


