विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है राजग सरकार- पवन

विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है राजग सरकार- पवन

भागलपुर, बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव क्षेत्र से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पवन कुमार यादव ने आज कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार हर क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और इससे हर तबके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

श्री यादव ने शनिवार को अपने गृह क्षेत्र कहलगांव में 13 करोड़, 35 लाख , 07 हजार रुपए राशि की लागत से बनने वाले तीन प्रमुख सड़कों की नींव रखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि डबल इंजन वाली प्रदेश की राजग सरकार बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि के क्षेत्रों में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की तरह भागलपुर जिले में भी विकास कार्यों में काफी तेजी आई है। जिससे जिले में सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।

श्री यादव ने कहा कि कहलगांव क्षेत्र की जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे। खासकर, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्र भवन के निमार्ण कार्य को प्राथमिकता देने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं के जीविकापार्जन के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार की व्यवस्था की जा रही है।

भाजपा विधायक ने कहा कि कहलगांव शहर को सत्कार चौक और नारायणपुर तथा देवरी गांवों से जोड़ने वाले तीन जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार की नींव पड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि तीनों सड़कों के निर्माण होने से कहलगांव क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top