ट्रंप के बयान से ज्यादा हैरान करने वाली है मोदी की चुप्पी- कांग्रेस

ट्रंप के बयान से ज्यादा हैरान करने वाली है मोदी की चुप्पी- कांग्रेस

नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीजफायर को लेकर की गई टिप्पणी पर कुछ नहीं बोलना हैरान करता है लेकिन अब श्री मोदी को जनता के सवालों का जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र को संबोधित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा , “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापार को हथियार बनाकर उन्होंने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने को कहा था। हम उम्मीद कर रहे थे कि श्री मोदी अपने वक्तव्य में इसका करारा और त्वरित जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह बहुत हैरानी की बात है।”

उन्होंने कहा , ट्रंप ने कल ही कश्मीर के मुद्दे के समाधान की बात कही थी लेकिन श्री मोदी ने इस पर भी कुछ नहीं कहा जबकि हम हमेशा यही कहते रहे हैं कि यह हमारा निजी मामला है और इसमें अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है। दो दिन पहले श्री ट्रंप ने फ्री व्यापार की घोषणा एक्स पर की। यह बहुत ही हैरान करने वाली स्थिति है और इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस पर अब तक किसी ने भी आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा।”

खेड़ा ने कहा कि सामूहिक संकल्प आज देश की आवश्यकता है और मोदी को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। कांग्रेस बराबर मोदी से आग्रह कर रहे है कि सर्वोदलीय बैठक में आकर सामूहिक संकल्प का नेतृत्व कीजिए। प्रधानमंत्री सारे सवालों का जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए और कोई भी दल जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए संवेदनशील मुद्दों पर कुछ नहीं कहेगा। सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत विशेष संसदीय सत्र बुलाना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top