मंत्री कपिल देव ने “जीएसटी घटा – व्यापार खिला” के तहत किया भ्रमण

मंत्री कपिल देव ने “जीएसटी घटा – व्यापार खिला” के तहत किया भ्रमण

मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित बिंदल बाजार में आज “जीएसटी बचत उत्सव” के अवसर पर मुजफ्फरनगर शहर विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने व्यापारी बंधुओं से संवाद किया।


इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से व्यापार को नई ऊर्जा मिली है और व्यापारी भाइयों के लिए यह किसी उत्सव से कम नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू पारदर्शी कर प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इससे व्यापार में सुगमता, पारदर्शिता और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।


व्यापारी भाइयों ने भी जीएसटी प्रणाली के दूरगामी लाभों को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी भाई देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं और भाजपा सरकार उनके व्यापार की समृद्धि व हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।



Next Story
epmty
epmty
Top