योगी की तारीफ को लेकर मायावती ने दी यह सफाई- सपा को बताया..

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने तकरीबन 2 घंटे तक चली बैठक में पदाधिकारियों के साथ 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया। इस दौरान मायावती ने पिछले दिनों योगी सरकार की तारीफ करने को लेकर अपनी सफाई भी पेश की।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के तकरीबन 500 पदाधिकारियों के साथ वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया।
बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश में सत्ता की मास्टर चाबी अपने पास रखने के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी में तन मन और धन से जुटने के लिए पदाधिकारियों से कहा।

बैठक में मायावती ने 9 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में हुई रैली को ऐतिहासिक बताते हुए इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा।
उन्होंने बसपा की इस रैली में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोपी को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को खिसियानी बिल्ली करार दिया और कहा कि लखनऊ के महा आयोजन में पार्टी के लोग प्राइवेट बसों एवं रेलगाड़ियों में खुद का पैसा खर्च करके आए थे। कई अपने खुद के छोटे-मोटे साधनों तो कुछ पैदल भी चलकर रैली में पहुंचे थे।
योगी सरकार की तारीफ को लेकर मायावती ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा सरकार में लखनऊ में जो भव्य स्थल, स्मारक और पार्क बनाए गए थे, सपा सरकार ने उन्हें बर्बाद करके रख दिया था।
हालांकि टिकट से मिलने वाले पैसे को उनके ही रखरखाव पर खर्च करने की उनकी मांग उत्तर प्रदेश सरकार ने मानी। बसपा ने जब इसके लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया तो विरोधियों को यह बात अच्छी नहीं लगी।
उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है क्योंकि उनके चरित्र में राजनीतिक ईमानदारी का साहस नहीं है।